DNR News,Bikaner।
शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। चोर दिनदहाड़े मिनटों में बाइक पार कर रहे है। चोरी की वारदातों पर नजर डाले तो अधिकांश वारदातें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हो रही है। जहां बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन खड़े रहते है। ऐसे स्थानों पर चोर अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए टकटकी लगाए बैठे रहते है, उन्हें जैसे ही मौका मिलता है बाइक को पार कर ले जाते है। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आम आदमी अब अपनी वाहन को बाजार ले जाने से कतराने लगा है। क्योंकि शहर के मुख्य बाजारों में कोई पार्किंग स्थल है, ऐसे में मजबूरन जहां स्थान खाली मिले वहां वाहन को पार्क करना पड़ रहा है। इसका फायदा चोर उठा रहे है। बाइक को खड़ा कर अपने काम के लिए गए व्यक्ति के मन में यह बात खटकती रहती है कि कहीं उसका वाहन चोरी नहीं हो जाए। सबसे अधिक चोरी पीबीएम अस्पताल परिसर से हो रही है, जबकि यहां पार्किंग व्यवस्था है। यहां पुलिस चौकी भी है।इसके अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात है, फिर भी यहां आये दिन दुपहिया वाहन चोरी हो रहे है। बाइक चोरी के दो ताजे मामले सामने आए है, जिसमें एक पीबीएम अस्पताल परिसर तथा दूसरा कोठारी हॉस्पिटल के गेट का है। गंगाशहर गत्ता फैक्ट्री के पास रहने वाले योगेन्द्र भाटी की बाइक पीबीएम अस्पताल के रक्त कोष की पार्किंग से चोरी हो गई। इस संबंध में योगेन्द्र ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं, लूणकरणसर तहसील के सोढवाली निवासी मुकेश कुमार की बाइक कोठारी हॉस्पिटल के गेट से चोरी हो गई। इस संबंध में मुकेश कुमार ने नयाशहर पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
