Search
Close this search box.

बीकानेर के जिला अस्पताल में क्लब फुट का इलाज कर तेरह साल के बच्चे को जन्मजात विकलांगता से बचाया; अब सामान्य बच्चों की तरह चल सकेगा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR News,Bikaner

बीकानेर के जिला अस्पताल में एक दिव्यांग बच्चे का इलाज किया गया है। अब वह सामान्य बच्चों की तरह चल पाएगा। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि अस्थि रोग विभाग के डॉ. लोकेश सोनी व डॉ. समीर पंवार ने अस्पताल में सीटीईवी अर्थात जन्मजात टेढे पैर (क्लब फुट) का बिना किसी चीरे के एक जटिल ऑपरेशन डीफ्रेंशियल डिस्ट्रेक्शन पद्धति से किया है। 13 वर्षीय किशोर को विकलांगता से बचाने के लिए ये ऑपरेशन सफल रहा।

जन्मजात विकलांगता थी

अस्पताल के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश सोनी ने बताया कि सीटीईवी बच्चों की एक जन्मजात विकलांगता है। इसमें पैर मुड़े हुए होते हैं, जिसका सीरियल कास्टिंग से सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है। इसमें सामान्य रूप से जन्म से एक साल तक की उम्र में मरीज ठीक हो जाता है। परंतु कुछ विशेष परिस्थितियों में जैसे रिजिड क्लब फुट में प्लास्टर से इलाज संभव नहीं होता और समय निकलने के साथ में जटिलता बढ़ती जाती है एवं इसका इलाज बहुत मुश्किल हो जाता है।

इस मामले में पांचू निवासी तेरह वर्षीय किशोर विकलांगता से पीड़ित था। जन्म के समय इसका इलाज शुरू करना था। वह तेरह वर्ष बाद इलाज के लिए अस्पताल में आया, जिससे इस केस की जटिलता बढ़ गई थी। किशोर के परिजनों ने दो महीने पहले जिला चिकित्सालय में अस्थिरोग ओपीडी डॉ. लोकेश से संपर्क किया था, उस समय वह बिना सहारे के चलने में असमर्थ था। इसे पूर्व मे जयपुर और दिल्ली के बडे अस्पतालों के लिए रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के लिए जरूरी खर्च के अभाव में इसका इलाज नहीं हो पाया लेकिन जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना मे इसका निःशुल्क इलाज किया गया।

ऐसे हुआ ऑपरेशन

जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान पहले महीने में प्लास्टर लगा कर डिफॉर्मिटी को तीस प्रतिशत तक कम किया गया उसके उपरांत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। उसके बाद ऑपरेशन कर पैर में बाहरी जाल सीटीईवी जैश लगाया गया जिसको निरंतर पूर्ण निगरानी मे रखते हुए पच्चीस दिन तक कसा गया। इस प्रक्रिया मे पीड़ित किशोर की विकलांगता का सफलतापूर्वक पूर्ण उपचार हो गया तथा पिरानी स्कोर जीरो हो गया।

कोई चीरा नहीं लगाया

अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. समीर पंवार ने बताया कि इस प्रकार के ऑपरेशन में किसी प्रकार का चीरा नहीं लगाया गया है तथा हड्डी, टेंडन एवं मांसपेशियों में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। अब करीब एक महीने में किशोर बिना किसी सहारे के आसानी से चल फिर पाएगा और सामान्य जीवन जी पाएगा। किशोरावस्था में इस प्रकार का सफलतापूर्वक ऑपरेशन होना अपने आप में दुर्लभता है। इस संपूर्ण प्रक्रिया मे डॉ लोकेश सोनी, डॉ. प्रवीण पेंसिया, स्वरूप सिंह, इंद्रपाल, सुदेश की टीम ने काम किया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल