DNR News Bikaner।
अनूपगढ़ की रावला मंडी के गांव 5 पीएसडी में हुए ब्लाइंड मर्डर का गुरुवार शाम एसपी रमेश मौर्य ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्यों की तलाश की जा रही है। एसपी रमेश मौर्य के अनुसार आशीष की हत्या उसकी चाची के भाई और उसके दोस्तों के द्वारा की गई थी। आशीष की चाची की 3 मई को कीटनाशक पीने के कारण मौत हो गई थी। मौत के बाद चाची संजू के भाई रविंद्र द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था। रविंद्र ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर आशीष का बेल्ट से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद नहर के किनारे बने सेना के बंकर में 17 वर्षीय आशीष का शव फेंक कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी रविंद्र कुमार और उसके दोस्त अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यह है मामला एसपी रमेश मौर्य के अनुसार 11 मई को गांव 5 पीएसडी में नहर किनारे बने सेना के बंकर में 17 वर्षीय आशीष पुत्र मुकेश कुमार निवासी सूरतगढ़ का शव मिला था। जांच में सामने आया था कि आशीष का गला दबाकर हत्या की गई है और उसका शव घसीटकर बंकर में फेंक दिया गया है। बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और मामले में जांच शुरू की गई।
