DNR News Bikaner।
शहर में सक्रिय मोबाइल स्नेचिंग गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है । पिछली कई वारदातों का विश्लेषण करें तो सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को यह गिरोह टारगेट कर रहा है। मॉर्निंग वॉक पर निकले पीबीएम अस्पताल के दो वरिष्ठ डॉक्टरों से सरेराह मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार एसपी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं बैरियेट्रिक सर्जरी के विशेषज्ञ डा. दवां अपनी मॉर्निंग वॉक खत्म कर पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के सामने से रोड क्रॉस कर अपने घर लौट रहे थे तो इस दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया।
दुसरी वारदात में एसपी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्किन एंड वीडी के सीनियर प्रोफेसर डा. बंब को भी इसी गिरोह ने निशाना बनाया और मोबाइल छीन लिया। दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिनों चिकित्सको की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
