DNR News Bikaner।
जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में सुबह सुबह एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाईकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक कितासर गाँव के रहने वाले थे। मौके पार मौजूद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के राकेश ने बताया कि थाना सीमा से 1 किमी पहले जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहें डाक कंटेंनर से मोटरसाईकिल सवार दो युवकों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में मोटरसाईकिल चकनाचूर हो गई और मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त हरिराम नायक उम्र 39 वर्ष एंव सीताराम मेघवाल उम्र 40 वर्ष निवासी हिमतासर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया दोनो युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आज सुबह करीब 8 बजे अपने गाँव से काम के लिए रतनगढ़ के लिए निकले थे और बीच रास्ते में हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए। वंही हादसे की इतला मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए है, वंही मृतकों के शव देखकर परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। खबर लिखें जाने तक पुलिस व सेवादारों द्वारा मृतकों की बॉडी को मोर्चरी में भिजवाया जा रहा था ।
