बीकानेर शहर में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगह युवकों की मौत हो गई। इसमें एमएम ग्राऊंड के पीछे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव देर रात से ग्राउंड के पीछे पड़ा था। सुबह आस पड़ौस के लोगों ने देखकर पुलिस को फोन किया। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
जवाहर नगर में एमएम ग्राउंड के पास ये शव पड़ा था। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। उसके शर्ट का एक हिस्सा फटा हुआ था। ऐसे में उसकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। युवक की पहचान विक्रम पुत्र बजरंग निवासी चुंगी चौकी के रूप में हुई है। नयाशहर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर दी, जिसके बाद वे पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या है?
पटरी के पास शव मिला
लालगढ़ रेलवे स्टेशन से चौखूंटी की ओर पटरी के पास एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान राहुल
पुत्र राजेन्द्र, निवासी चौखूंटी मोहल्ला के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर चोट का निशान है। राहुल की मौत का कारण भी अभी पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
दोनों शवों को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी तक पहुंचाने में असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादारों ने सहयोग किया। इनमें सोएब, ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद, राजकुमार खड़गावत, रमजान अली, अब्दुल सत्तार आदि शामिल रहे।
