DNR News, बीकानेर। केंद्रीय कारागृह बीछवाल के जेलर पर पिछले दिनों हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस रिमांड पर चल रहे तीनों बंदियों ने खुलासा किया है कि जेलर पर हमला जेल के ही एक अधिकारी के कहने पर किया गया था।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। तीनों बंदियों को बीकानेर जेल से झुंझुनू जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेलर पर हमले के मामले में गिरफ्तार बंदी मोहम्मद समीर, अफरीद उर्फ गोली खान और
साले मोहम्मद को रिमांड खत्म होने पर बीकानेर केन्द्रीय कारागार से झुंझुनूं जेल में शिफ्ट कर दिया है।
कौन है अधिकारी ?
बीकानेर केन्द्रीय कारागार में जेलर सूरज नारायण सोनी पर हुए हमले के पीछे आख़िर जेल के किस अधिकारी का हाथ है? पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया परन्तु मामला बेहद पेचीदा है।
गुटबंदी आई सामने
पुलिस की ओर से की गई अब तक की तफ़्तीश में सामने आया है कि जेल में बड़ा खेल चल रहा है। जेल में अधिकारियो की बड़ी गुटबाजी सामने आई है। जेल में मोबाइल मिलने, नशीले पदार्थों की सप्लाई इसी गुटबाज़ी की परिणिति है।
बड़ी वारदात का अंदेशा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन की गुटबाज़ी के चलते जेल की बैरको में मोबाइल और नशीले पदार्थों की सप्लाई के चलते हथियारों की सप्लाई से इंकार नहीं किया जा सकता। अगर समय रहते नकेल नहीं कसी गई तो किसी दिन बड़ी वारदात भी हो सकती है।
