Search
Close this search box.

भारतीय महिला अस्तित्व पार्टी द्वारा घरमालकिन अधिनियम की माँग तेज,कलेक्टर को सौंपा एक हजार हस्ताक्षर सहित प्रधानमंत्री के नाम माँग-पत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram


महिलाओं की सामाजिक संस्था “अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन” ने दिनाँक 09 फरवरी 2024 को तत्कालीन जिलाधीश महोदय जिला बीकानेर को आपको संबोधित पत्र सौंपा था, जिसमें विवाहित महिलाओं के ‘व्यक्तित्व’ व ‘अस्तित्व’ को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए, ‘विवाहित महिला घर-मालकिन (जीवन अधिकार संरक्षण) अधिनियम’ बनाने हेतु निवेदन के साथ इस अधिनियम का प्रथम मसौदा सम्मिलित है.

तत्पश्चात दिनाँक 21 फरवरी 2024 को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भी उक्त पत्र की अग्रिम प्रति सौंपी गई थी. इसी क्रम में, गत मार्च माह में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर “अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन” तथा राजनीतिक जनजागरण हेतु गठित शाखा “भारतीय महिला अस्तित्व पार्टी” के द्वारा उक्त ‘घरमालकिन अधिनियम के प्रति जनजागरण व समर्थन हेतु हस्ताक्षर अभियान पखवाड़ा’ का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग एक हजार नागरिकों ने समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए हैं जिनमें महिलाओं के अलावा पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर किए हैं.

भारतीय महिला अस्तित्व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुश्री मंजु गुप्ता कछावा ने कहा कि देश व भारतीय समाज में महिलाओं के लिए भी समान मानव व समान नागरिक अधिकारों की स्थापना करने हेतु “विवाहित महिला घरमालकिन (जीवन अधिकार संरक्षण) अधिनियम” पारित कर अपने देश से अमानवीय व दुराचारी लिंगभेद समाप्त कर विश्व को “विश्व-बंधुत्व” का संदेश दें ताकि एक ऐसे विश्व का निर्माण हो सके जिसमें महिलायें भी समान मानव व समान नागरिक मानी जाएँ तथा उनके व्यक्तित्व व अस्तित्व को मिटाने वाले असामाजिक अपराधी मानसिकता वाले तत्वों के विरुद्ध सुनिश्चित कार्यवाही हो जिससे कि कोई भी व्यक्ति ऐसा अमानवीय व जघन्य अपराध न कर सके. अपने देश से लिंगभेद हटाकर भारत को “सच्चा विश्व-गुरु” बनायें, ऐसी अपेक्षा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से है क्योंकि “मोदी है तो मुमकिन है”!!

ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में भारतीय महिला अस्तित्व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुश्री मंजु गुप्ता, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (कार्यक्रम समन्वय) सुश्री पिंकी जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष (संगठन समन्वय) सुश्री निर्मला (रितु) दुग्गल, राष्ट्रीय कार्यसचिव (कार्यक्रम समन्वय) सुश्री उषा अरोड़ा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुश्री सीमा कालरा, अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन की राज्य कार्यकारी कोषाध्यक्ष सुश्री अनु सुथार व उप कोषाध्यक्ष सुश्री रीता तनेजा, भारतीय महिला अस्तित्व पार्टी की राष्ट्रीय उप कार्याध्यक्ष (उत्तरी भारत क्षेत्र) सुश्री रजनी कालरा, दिल्ली प्रदेश संयोजक (संगठन समन्वय) सुश्री अनुभा, राष्ट्रीय कार्यसचिव (युवा प्रकोष्ठ संगठन) सुश्री देवयानी श्याणी, राजस्थान राज्य संयोजक (संगठन समन्वय) सुश्री प्रिया पँवार, राजस्थान राज्य कार्याध्यक्ष (संगठन समन्वय) सुश्री रजनी मेहता, राजस्थान राज्य कार्याध्यक्ष (कार्यक्रम समन्वय) सुश्री श्वेता खिरिया, राष्ट्रीय उप कार्यसचिव (संगठन समन्वय) सुश्री सरस्वती भार्गव, राष्ट्रीय उप कार्यसचिव (कार्यक्रम समन्वय) सुश्री मेघा खत्री शामिल रहीं.

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीकानेर में तीन लोगों की हत्या,एक गंभीर,दो शव शोभासर रोड़ पर मिले, पढ़ें ख़बर

बीकानेर।बीकानेर में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर तांत्रिकों ने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे दो तांत्रिक समेत तीन की मौत हो गई। दो अन्य

कृषि विभाग के मंत्री किरोड़ी का चला ‘डंडा’ जांच में क्लीन चिट देने वाले 11 अफसरों को किया सस्पेंड

जयपुर ,14 जून। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने महकमें के 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। बीते दिनों मंत्री ने प्रदेश

बैंक के इस नकली ऐप से रहे सावधान मिनटों में खाली कर रहा अकाउंट, लोगों तक ऐसे पहुंचा रहे ठग,पुलिस ने किया अलर्ट

बीकानेर।राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक नकली ऐप को लेकर लोगों को सर्तक किया है। ऐप के जरिए लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार,कोटगेट पुलिस ने मारा छापा

बीकानेर। बीकानेर शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार पुल के पास एक कैफे की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का