बीकानेर,ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के महिला मंडल स्कूल जूनागढ़ के पीछे बीकानेर केंद्र में फायरमैन सर्टिफिकेट कोर्स अवधि 6 माह,एक वर्षीय सेनेटरी इंस्पेक्टर(स्वच्छ्ता निरीक्षक) डिप्लोमा कोर्स व लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिप्लोमा(एल.एस.जी.डी.) कोर्स सत्र 2024-2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया बुधवार 1मई 2024 से प्रारंभ की गई |
संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान में रोजगार प्राप्ति के उद्देश्य से निरंतर कोर्स करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा चलाये जा रहें समस्त कोर्स नगर- निकायों,अग्निशमन विभाग एवं औधौगिक क्षेत्रों में रोजगार संबंधी प्रशिक्षण के लियें ख्याति प्राप्त हैं| इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में स्थापित हो रहीं पेट्रोलियम रिफायनरी में बढतें हुए रोजगार के अवसर को देखते हुए एक वर्षीय डिप्लोमा इन फायर टेक्नोलोजी और इंडस्ट्रियल सेफ्टी मेंनेजमेंट और फायरमैन सर्टिफिकेट के नवीन कोर्स आरम्भ कियें गयें हैं। इन कोर्सो का मुख्य उद्देश्य भविष्य में कुशल और योग्य कर्मिर्यो को आवश्यकतानुसार उचित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार प्रदान करवाना हैं।
