DNR News,BIKANER
शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। बाइक चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस को धत्ता बताकर बाइक चोर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। ताजे तीन मामले सामने आए हैं। इनमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई है।
पहला मामला : बरसिंहगसर निवासी परिवादी जेठाराम सुथार ने नयाशहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 14 अप्रेल को उनकी मोटरसाइकिल कोठारी अस्पताल के सामने से चोरी गई। परिवादी दोपहर 12 बजे कोठारी अस्पताल में गया था, लेकिन जब 2 बजे वापस आकर देखा तो बाइक नदराद थी, उसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी किशोर कुमार मेघवाल ने नया शहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 30 अप्रेल को सुबह 6 बजे उन्होंने अपनी बाइक कल्ला पेट्रोल पंप खड़ी लेकिन वापस आया तो बाइक पर कोई अज्ञात हाथ साफ कर गया।
तीसरा मामला : सोनगिरी कुआं निवासी परिवादी राजेश खत्री ने सदर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 30 अप्रेल को उनकी मोटरसाइकिल पीबीएम अस्पताल परिसर से अज्ञात चोर उठाकर ले गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
