कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र भरत, धोलपुरा का रहने वाला था जो कि कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था। मंगलवार दोपहर उसने फंदा लगा लिया। साथ रहने वाले एक स्टूडेंट ने उसे देखा। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है। लड़के के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है ‘सॉरी पापा मेरा सिलेक्शन नहीं हो सकेगा’। बता दें कि कोटा से लगातार स्टूडेंट्स द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आ रहे है, जो कि परिजनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कोटा शिक्षा का हब है, परंतु पिछले कुछ समय से यहां स्टूडेंट्स द्वारा सुसाइड करने के मामलें लगातार बढ़े है।
‘आज कल के पेरेंट्स एक दूसरे ही होड़ में अपने बच्चो को ऐसा क्या बनना चाहते है जो कि उनको सीधे मौत ही नसीब होती है,क्यों इतना बोझ डालते है उन मासूम पर,2 वक़्त की रोटी जितना तो पहले से ही सेविंग है फिर क्यों किसी दूसरे की होड़ में बे ओलाद हो रहे है,क्या हो जाएगा वो ऑफिसर बन जायेगा तो,क्या एक मेकेनिक,एक दुकानदार,या निजी कंपनी का कर्मचारी की लाइफ अच्छी नही हो सकती है,हो सकती है बस परेंट्स को ये समझ में आना चाहिए,ज्यादा के चक्कर मे जो है वो भी छीन रहा है’।
