DNR News, बीकानेर। दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की घटना का मुक्ताप्रसाद का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 27 अप्रैल को जगवीर शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 27 अप्रैल को सुबह के समय दवाई लेने के बहाने रक्षिता मेडिकल आया व दोपहर में मौका पाकर मेडिकल स्टोर के गल्ले से 35 हजार रुपए नकदी आरोपी अजय टाक चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी की वारदात को देखते हुए थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया। टीम द्वारा अज्ञात चोरी के अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ की गई। इस दौरान अजय टाक को गिरफ्तार किया और चोरी का माल बरामद किया। अन्य वारदातों व सहअभियुक्त चोरों के बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया चोर अजय टाक रामपुरा बस्ती गली नंबर दो का रहने वाला है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


