डेली हेल्थ अपडेट
मैंने बहुत लोगों को देखा है कि वह पानी कम पीते हैं और अनगिनत बीमारियों के शिकार हो जाते हैं I
देखिए हमारे बॉडी में पानी कैसे ट्रैवल करता है,और इसके कितने फायदे हैं I
1.शरीर हाइड्रेटेड रहता है I
2.वजन कम करने में मदद मिलती है I
3.स्किन के लिए अच्छा और डी-टॉक्सीकेशन करता है I
4.इनडाइजेशन में गुनगुना पानी अच्छा, मेटाबॉलिज्म मजबूत I
5.सिर दर्द दूर करेगा, बालों को हेल्दी रखेगा I
6.इम्युनिटी बूस्टर और भूख लगने में मदद मिलती हैI
7.यह बॉडी टेंपरेचर को रेगुलेट करता है I
8.ब्रेन के प्रॉपर फंक्शन के लिए जरूरी I
9.हमारे बॉडी से वेस्ट /टॉक्सिंस को रिमूव करता है I
10जॉइंट्स के लिए महत्वपूर्ण I
