DNR News बीकानेर।
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान गर्माया फोन टैपिंग प्रकरण एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस चर्चित प्रकरण को लेकर कुछ बड़े खुलासे करने का दावा किया है।
शर्मा ने आज सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि फोन टैपिंग प्रकरण को लेकर वे आज शाम तक बड़े खुलासे करेंगे। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि इन खुलासों में फोन टैपिंग के ऑडियो कहां से आये और इन्हें किस तरह से वायरल किया गया, इस बारे में भी तफ्सील से बताया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा आज शाम को अपने स्वेज फार्म स्थित दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसमें वे फोन टैपिंग प्रकरण से जुड़ी अंदरूनी मामलों का खुलासा करेंगे।
