DNR, बीकानेर। शहर में सक्रिय चोर गिरोह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद भी घरों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। नयाशहर और गंगा शहर थाना क्षेत्र में दो घरों में घुसे चोर लाखों रुपए के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए।

इस संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए हैं । नयाशहर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भानीजी की बाडी नत्थूसर बास क्षेत्र निवासी कैलाश नारायण पुत्र बृजरतन जोशी की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 16 अप्रैल को घर में घुसे और अलमारियों के ताले तोड़कर तीन सोने की अंगुठिया, पाजेब, बिछिया व नोज पिन तीन एंव 15-20 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए।

दूसरे मामले में गंगाशहर निवासी संजय पुत्र रामलाल बोथरा की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वह अपने परिवार सहित शादी में शरीक होने के लिए बाहर गए हुए थे। 23 अप्रैल को वापिस लौटे तो पता चला कि घर में घुसे चोर अलमारी के ताले तोडकर संजय नाम का पेडेल, S नाम का डायमड पेंडल, पेडेल सेट (पींक EARING), सोने का फुल सेट जिसमें (कडा, रीग, EARING NECKLESS), रोज गोल्स सेट (EARING NECKLESS) एक छोटा BOX जिसमे सोने की गिन्नी, चैन, पोलकी सेट, 9-10 कान की बाली, हरे रंग का सेट, सोने का BRACLATE, गोल्ड CHAIN 5, प्रांची 2 PCS, सोने का कटा 2 PCS, सोने का मंगलसुत्र, कृष्ण का पेडल, हीरे का नोज पीन 3, 17 चांदी का सिक्का, पायल जोडी 6, डायमंड की EARING 4, पोलकी EARING, GOLD NECKLESS, डायमंड मंगलसुत्र, डायमंड बेंगल्स तथा 5 लाख 50 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
