Search
Close this search box.

किडनी-लिवर रैकेट के बदमाशों संग बैठाकर डॉक्टर्स से होगी पूछताछ:जयपुर पुलिस गुरुग्राम में पकड़े गए 5 डोनर-रिसीवर को लेने पहुंची, SMS अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाले

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर में पकड़े गए आरोपियों से भी होगी पूछताछ।
जयपुर में ऑर्गन ट्रांसप्लांट(अंग प्रत्यारोपण) मामले में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस ने गुरुग्राम में पकड़े गए किडनी-लिवर रैकेट के 5 डोनर और रिसीवर को जयपुर लाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जयपुर पुलिस की एक टीम देर रात गुरुग्राम पहुंची है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- जयपुर में इन पांचों से पूछताछ की जाएगी। वहीं, एसीबी ने अब तक की जांच में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें भी जेल से पूछताछ के लिए लेकर आएगी। दोनों निजी अस्पताल (फोर्टिस और ईएचसीसी) के डॉक्टर, को-ऑर्डिनेटर सहित अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को भी इन सभी के साथ बैठाकर पूछताछ होगी। सूत्रों की माने तो जयपुर पुलिस ने सभी हॉस्पिटल को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाना शुरू कर दिया है।

जयपुर पुलिस ने एसएमएस में खंगाला रिकॉर्ड

इसके साथ जयपुर पुलिस की टीम ने एसएमएस हॉस्पिटल में आर्गन ट्रांसप्लांट के कार्यालय में छानबीन शुरू कर दी है। कल पुलिस ने ट्रांसप्लांट कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों से पूछताछ की। अब तक हुए ट्रांसप्लाट के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी ली। दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली गई

एसीबी से मांगी जाएगी अब तक की जांच रिपोर्ट,दस्तावेज

वहीं, एसीबी के रडार पर आए सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह, ईएचसीसी अस्पताल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी और फोर्टिस हॉस्पिटल के कॉ-ऑडिनेटर विनोद व गिरिराज को जयपुर पुलिस आज जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। एसीबी से भी अब तक की जांच का रिकॉर्ड जयपुर पुलिस ने मांगा है। साथ ही दस्तावेज भी खंगाल रही है।

क्या है मामला

दरअसल, एसीबी ने एसएमएस हॉस्पिटल में 31 मार्च सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ईएचसीसी हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को लेनदेन करते रंगे हाथ पकड़ा था। टीम ने मौके से 70 हजार रुपए और 3 फर्जी एनओसी लेटर भी जब्त किए थे।

कार्रवाई के बाद एसीबी ने आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर भी सर्च किया थे। इनकी गिरफ्तारी से खुलासा हुआ था कि फोर्टिस हॉस्पिटल का को-ऑडिनेटर विनोद सिंह भी कुछ समय पहले पैसा देकर फर्जी सर्टिफिकेट लेकर गया था। एसीबी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था। बाद में ईएचसीसी हॉस्पिटल के को-ऑर्डिनेटर गिरिराज को भी गिरफ्तार किया गया था।

वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के गुरुग्राम में किडनी रैकेट का मामला सामने आया था। जहां हरियाणा सीएम की फ्लाइंग टीम के ऑपरेशन में एक डोनर और दो रिसीवर होटल से गिरफ्तार हुए था। गुरुग्राम के सदर थाने में इससे संबंधित केस दर्ज है। इस मामले में गुरुग्राम में अब तक 2 डोनर और 3 रिसीवर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में भी इस केस में एफआईआर दर्ज की गई है।

हरियाणा के गुरुग्राम में CM फ्लाइंग टीम ने सेक्टर-39 के एक होटल पर रेड कर किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया था।
हरियाणा के गुरुग्राम में CM फ्लाइंग टीम ने सेक्टर-39 के एक होटल पर रेड कर किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया था।
गुरुग्राम पुलिस पहले से एक्टिव पूरे केस में

गुरुग्राम पुलिस इस केस में पहले से एक्टिव है। गुरुग्राम पुलिस चार दिन पहले जयपुर आई थी। जयपुर में दोनों निजी अस्पताल के डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के बयान लेकर गई है। वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने इस केस में कुछ अन्य हॉस्पिटल के बारे में भी जानकारी जयपुर पुलिस के साथ साझा की है।

सूत्रों की माने तो किडनी ट्रांसप्लांट के कुछ ऑपरेशन अजमेर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में हुए थे। इसकी डिटेल गुरुग्राम पुलिस के पास है। गुरुग्राम पुलिस इस केस में जल्द से जल्द बड़े अस्पतालों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है। गुरुग्राम पुलिस की जांच की प्रक्रिया को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट पुलिस भी एक्टिव हुई है। ।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल