DNR News, बीकानेर, 23 अप्रैल ।
सीएम भजनलाल की गाड़ी में धमाका हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बूंदी में रोड़ शो की है। जहं पर सीएम भजनलाल शर्मा, ओम बिरला और उप मुख्यमंत्री दीया कुमाारी एक ही गाड़ी में रोड़ शो कर रहे थे। इसी दौरान सभा स्थल पर जाते समय स्थल से करीब 100 मीटर पहले ही सीएम की गाड़ी का रेडिएटर फट गया। अचानक हुए धमाके से एकबारगी अफरा-तफरी मच गयी। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल तीनों को नीचे उतारा। इसके बाद सीएम सहित अन्य नेता पैदल ही सभा स्थल तक गए।
ज्ञात रहे पहले भी सीएम के साथ कमरे में आग लगने,गाड़ी का रोड से उतर जाना जेसी छोटी मोटी घटना हो चुकी है,
