DNR News बीकानेर। मोटरसाइकिल चोरों की इन दिनों चांदी कट रही है। पुलिस से बेखौफ होकर बाइक चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजे तीन मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : दफ्तरी गली, न्यू लाइन गंगाशहर निवासी संतोष कुमार भंसाली ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 10 अप्रेल की शाम 7:10 से 7:20 के बीच में कोई अज्ञात उनकी मोटरसाइकिल चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : रायसर निवासी मोहनराम नायम ने नापासर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 3 अप्रेल को सुबह 10:30 बजे वो जयपुर बाईपास रोड पर एक होटल पर अपनी बाइक खड़ी करके गुटखा लेने के लिए गया था, जब होटल से वापस आकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया।
तीसरा मामला : नोहर निवासी परिवादी संतोष कुमार ने जाट ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने एफआईआर के जरिए मामला दर्ज कराया है कि उसकी मोटरसाइकिल 17 अप्रेल की दोपहर को कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
