Search
Close this search box.

आ गई है गर्मी,रख रखाव के नाम पर बिजली कटौती कर उपभोक्ता से धोखा,कल कई इलाकों में बिलजी बाधित।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR NEWS:-बीकानेर 21 अप्रेल, विद्युत तंत्र के रख रखाव के लिए सोमवार 22 अप्रेल को से प्रात: 07.30 10:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2 का क्षेत्र। 07.00 बजे से 08:30 बजे तक पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बनेची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बीसा जी के बड़े के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डी.टी.आर. लाल गढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर. सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर., सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, हसन पार्षद वाला डी.टी.आर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय वस्ती, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी गिल, खाकी बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैद्रान, वून बरगीकरण मिल क्षेत्र, लक्ष्मी ऊनी मिल, डूडी पेट्रोल पंप के सामने एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, एडवोकेट रणजीत सिंह के घर के पास, बाल गोविंदन स्कूल के पास, चोटिये के प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नधूसर बास, हरिजन बस्ती, एम.एम. ग्राउंड के पास का एरिया, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पात्स, हनुमान जी मंदिर, डूडी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरो का मोहल्ला, गंगाजल परिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, फुगल रोड, कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया, एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैंक साइड, इस्लाम नगर उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट का क्षेत्र।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा