DNR News। राजस्थान के अनेक जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है। एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बीकानेर समेत प्रदेश के अनेक जिलों में अंधड़ व बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 21 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसका असर बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर में देखने को मिला। विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों में बारिश व अंधड़ की संभावना बनी हुई है। ऐसे में बीकानेर, गंगानगर, चूरू, नागौर व हनुमानगढ़ में अगले दो दिनों में तेज अंधड़ व बारिश होने का अलर्ट है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


