DNR News, बीकानेर, 20 अप्रैल ।
टैक्सी चालक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बध्ा में सदर पुलिस थाने में कागासर कालू के रहने वाले राकेश पुत्र गोरखाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 अप्रेल की शाम को म्यूजियम सर्किल की है। प्रार्थी ने बताया कि वह गांव से आया और जूनागढ़ के पास से हल्दीराम प्याऊ के पास जाने के लिए टैक्सी किराये की। प्रार्थी ने बताया कि चालक ने म्युजिक सर्किल के पास किसी बात को लेकर बहस हुई तो आरोपी चालक ने डंडा निकाल लिया और उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी के अनुसार आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन फिर भी चालक ने टैक्सी उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
