Search
Close this search box.

बीकानेर: राजधानी जाने वाली रोड़ पर चल रहा गंदा धंधा, होटल, स्पा, बार, पूल व ढ़ाणी की आड़ में हो रही चमड़ी की खरीद फरोख्त, पढ़ें ख़बर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। बीकानेर में स्पा, होटल, पूल व बीयर बार की आड़ में वेश्यावृत्ति का काम जारी है। ऐसे अड्डे कभी पुलिस के डर से बंद होते हैं, कभी जगह बदल लेते हैं तो कभी बेधड़क चलते भी हैं।

तहकीकात में सामने आया है कि राजधानी जाने वाली रोड़ पर ये गंदगी का बाजार जमकर चल रहा है। यहां के एक बार में कॉल गर्ल्स मुहैया करवाई जाती है। ये कॉल गर्ल्स रहती भी यहीं है। वहीं बाईपास के पास बने एक टूटे फूटे ठिकाने में भी यही काम चलता है। स्पा सेंटरों में भी स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। यहां भी नाबालिगों को खराब किया जा रहा है। ऐसे काम करवाने वाले आईडी या उम्र भी नहीं देखते। ऐसे में चढ़ती उम्र के बच्चे ग़लत राह पर चलकर बर्बाद हो जाते हैं।

वेश्यावृति के अलावा नाबालिग बच्चों को रंगरेलिया मनाने के लिए जगह देने का काम भी खूब चल रहा है। बड़ी कंपनियों से टाय-अप वाले होटल नाबालिग बच्चों को भी रूम उपलब्ध करवा रहे हैं। यहां पर स्कूली लड़के लड़कियां आते जाते देखे जा सकते हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक ढ़ाणी में तो वर्षों से ग़लत काम होते रहे हैं। पता चला है कि बड़ी कंपनियों से टाय-अप वाले होटलों में ऑनलाइन रूम बुकिंग की सुविधा भी है। 

एक अनुमान के अनुसार बीकानेर की बहुत सारी नामी होटलों का तो मुख्य काम ही इस तरह की अवैध व अनैतिक सुविधाएं मुहैया करवाना है। इन होटल्स से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जाए तो होटल्स बंद करने पड़ जाए।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

गहने चमकाने के बहाने ठगी: बुजुर्ग दंपती से 7 तोले सोने के आभूषण ले उड़े दो ठग,पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार

पूजा बर्तन चमकाने का दिया झांसा, गैस पर चढ़ाए गहने लेकर हुए फरार फलोदी जोधपुर फलोदी शहर की व्यासों की गली में मंगलवार को दिनदहाड़े

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में इस वर्ष भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई 2025 को निकाली गई।

बीकानेर। इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्री संकर्षण प्रिय दास जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा बताते हुए बताया कि जगन्नाथ जी ही कलयुग

ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ में चले लात घुसे,पी.बी.एम में भर्ती,कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर। जिले के नोखा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के बीच मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी के चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया