DNR News, बीकानेर। लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। मामला गंगाशहर के भाग संख्या 167 से जुड़ा है। जहां माणक चंद पुत्र घेवर चंद सुराणा 1188 का वोट फर्जी तरीके से डाला गया। सुराणा के पुत्र पवन सुराणा ने बताया कि उनके पिता बोथरा स्कूल स्थित बूथ पर वोट देने पहुंचे तो पता चला कि उनका वोट तो पहले ही डाला जा चुका। लेकिन माणकचन्द की अंगुली पर स्याही नहीं लगी थी। वोट किसने डाला यह तो पता नहीं चला लेकिन माणक चंद से टेंडर वोट डलवाया गया।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


