कोटगेट थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर बैंक के
एजेंट के साथ लूट का प्रयास करने का मामला सामने
आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में व्यास कॉलोनी
के रहने वाले सुरेश कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज
करवाया है। घटना आनंद होटल के पास 17 अप्रैल की
शाम की है। इस सम्बंध में प्राथी ने बताया कि कैनरा
बैंक का एजेंट है और हमेशा की तरह शीतल बेकरी से
कलेक्शन के रूपए लेकर निकला था। इसी दोरान
पीछ से एक नकाबपोश व्यक्ति ने उसका कॉलर
पकड़ा और आंखो में मिर्ची का पाउडर फेंका। प्रार्थी के
अनुसार नकाबपोश व्यक्ति ने उसे धक्कर दिया और
रूपए वाल बैग छीनने का प्रयास। जैसे तैसे बैग को
संभालकर युवक को पकडने का प्रयास किया तब
तक युवक भाग गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के
आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
