Search
Close this search box.

इस बार लोकसभा चुनाव में हो सकते है सत्ता बाजार के आंकड़े फैल,फिर भी जमकर हो रही सौदेबाजी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी टिकटिकी शुरू होने वाली है। आज शाम 6 बजे से चुनाव‌-प्रचार पर रोक लगने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनों की गति बढ़ने लगेगी। भले ही प्रचार प्रसार थम जाए लेकिन सट्टा बाजार में सौदेबाजी थमने वाली नहीं लग रही है। चुनावी माहौल में पिछले एक माह से जमकर सौदेबाजी हो रही है। सट्टा बाजार एक माह में कितनी ही बार आंकड़े बदल चुका है। इसी वजह से किसी भी प्रत्याशी की जीत हार हो, सट्टा बाजार में पैसों का रोटेशन तेजी में है। चाय की दुकानों से लेकर चुनावी कार्यालयों तक चुनावी विश्लेषण निकालने वालों की बाढ़ आई हुई है। विश्लेषण के इस सागर में सट्टा बाजार के भाव मुख्य स्थान रख रहे हैं। आम से ख़ास सभी सट्टा बाजार के आंकड़ों से प्रभावित दिखते हैं। दूसरी ओर सट्टा बाजार के इन आंकड़ों के पूरी तरह से सटीक जाने में संशय लग रहा है। यह संशय जीत हार के वोट मार्जिन के मामले में है। गंगाशहर मूल के एक प्रबुद्ध चुनावी विश्लेषक के अनुसार सट्टा बाजार अभी जीत हार के जो मार्जिन बता रहा है, वह बहुत कम है। सट्टा बाजार ने मार्जिन के आंकड़े अभी तक बदले नहीं है। लेकिन अंदरखाने स्थितियां बदल चुकी है। यह मार्जिन दो से ढ़ाई गुना होने की संभावना बताई जा रही है। 

बता दें कि इस बार बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी से अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार चुनावी मैदान में हैं। वहीं अर्जुन के सामने कांग्रेस ने खाजूवाला के पूर्व विधायक व मंत्री गोविंद राम मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। अर्जुनराम तीन बार के सांसद हैं। वे 2009 में रेवंतराम पंवार के सामने जीते, इसके बाद 2014 में शंकर पन्नू व 2019 में मदन मेघवाल के सामने जीते। अर्जुन के सामने रेवंतराम अब तक के सबसे मजबूत कांग्रेसी प्रत्याशी साबित हुए, वहीं सबसे कमजोर प्रत्याशी का खिताब शंकर पन्नू को मिला। इस बार का चुनाव थोड़ा अलग है। इस बार एससी व जाट वोट महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहरी व ग्रामीण वोटर्स का झुकाव चर्चा में है। एक की स्थिति शहर व कस्बों में मजबूत मानी जा रही है। वहीं दूसरे की स्थित गांवों में मजबूत मानी जा रही है। इसी आधार पर सारे विश्लेषण किए जा रहे हैं। सट्टा बाजार भी अभी तक इसी विश्लेषण पर चल रहा है। बहरहाल, सट्टा बाजार द्वारा दिया जा रहा जीत हार का मार्जिन इस बार फ्लॉप होता दिखाई दे रहा है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थान में ED ने 5 साल में 10 कांग्रेस नेताओं पर ED कसा शिकंजा,जाने वो कोन कोन थे

जयपुर , 25 अप्रैल। जयपुर। जल जीवन मिशन से जुड़े 980 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद पूर्व

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा फीस के नाम पर शिक्षा विभाग द्वारा जबरन वसूली को तुरन्त रोकने के दिए निर्देश

बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के गुरुवार को बीकानेर में एक दिवसीय दौरे के दौरान दोपहर 2:15 बजे प्राईवेट एज्यूकेशनल

मृतकों के मुआवजे की बात छोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे गोविन्दराम मेघवाल

बीकानेर,बीकानेर में देशनोक ओवर ब्रिज हादसे में एक ही समाज और परिवार के 6 युवाओँ की मौत के बाद कांग्रेस के नेता जो कर रहे

डॉ. गोरव गोम्बर सहित 3 डॉक्टर पर पैसों की लालच meबच्ची का गलत इलाज कर जान लेने का मुक़दमा दर्ज

बीकानेर। बीकानेर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोंबर सहित तीन चिकित्सकों के खिलाफ बच्ची के ईलाज में लापरवाही बरतना व जांच कमेटी के सामने गलत तथ्य