DNR News ,बीकानेर।, बीकानेर की बेटी खुशहाली सोलंकी ने IAS में पूरे भारत में 61 वीं रैंक हासिल की है। खुशहाली की सफलता से स्वयं राजस्थान के मुख्यमंत्री अभिभूत दिखाई दिए तथा उन्होंने खुद फोन कर खुशहाली को इस सफलता के लिए न केवल बधाई दी अपितु इस राजस्थान की बेटियों के लिए गौरव का क्षण बताया।
खुशहाली ने IAS 2023 का कठिन कंपीटीशन क्रैक कर लिया है और पूरे भारत में 61 वीं रैंक हासिल की है।
जिससे इनका सीधे IAS में चयन निश्चित हो गया है।

बीकानेर में पुरानी गिन्नाणी में निवास करने वाली खुशहाली और राजेश और संगीता सोलंकी की सुपुत्री है। सोलंकी दंपती स्वयं राजकीय सेवा में XEN है। इस अवसर पर टी नेटवर्क नाम खुशहाली से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि बीकानेर में सोफिया तथा उसके पश्चात डीपीएस स्कूल से पढ़ाई करने वाली खुशहाली एनआईटी सूरत से बीटेक सिविल की डिग्री अर्जित कर चुकी है। उन्होंने बीकानेर में रहकर ही अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी की। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था परंतु दृढ़ निश्चय तथा मेहनत ने उन्हें सफलता का स्वाद चखाया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्नों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की तथा सफलता के गुर भी बांटे। खबर के साथ उनका साक्षात्कार लिंक भी उपलब्ध है।
