
15 अप्रैल 2024 को दोपहर 4 बजे के करीब कोटगेट थाना क्षेत्र स्तिथ तोलियासर भैरुजी गली में एक अनजान व्यक्ति द्वारा 29 वर्षीय महिला के साथ छेड़-छाड़ करने एवं लज्जा भंग का मामला सामने आया हैं, पीडिता द्वारा अपना नाम छुपाते हुए बताया की एक अनजान व्यक्ति जिसकी पहचान पवनपूरी निवासी सुधांशू शुक्ला पुत्र गोविंद नारायण शुक्ला के रूप में बताई जा रही हैं जो अपने 2 – 3 अन्य लोगों के साथ काफी देर से महिला का तोलियासर भैरुजी गली में पीछा कर रहा था फिर खुले आम महिला को हाथ लगाते हुए छेड़-छाड़ की, महिला द्वारा उसे टोकने पर भी उस व्यक्ति द्वारा दोबारा बदतमीजी करते हूए महिला को छुआ और कपड़े फाड़ने के कोशिश की । इस दौरान महिला के साथ मौजूद उसकी पति द्वारा रोकने और बीच बचाव करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पति को गली गलोच के साथ मारपीट करने लगा, जिसमे पति के कुछ करने से पहले ही कपड़े फाड़ दिए गए और मारपीट कर गले में चैन छीनने की कोशिश की। उक्त व्यक्ति को मौके पर पुलिस को सौंप दिया गया था और उसके साथ वाले 2 -3 लोग अभी भी फरार हैं।
हालांकि पीड़िता द्वारा मौके पर पुलिस को फोन कर बुला लिया गया था और तुरंत उनके साथ कोटगेट थाने पहुँचकर, उस अनजान व्यक्ति के खिलाफ धारा 354 के अंतर्गत मुकदमा संख्या 131 / 2024 दर्ज करवा दिया गया हैं। जिसके पश्चात अनजान व्यक्ति की पहचान सुधांशू शुक्ला के रूप में की गई। जिसमें पुलिस जांच कर रही हैं।
