Search
Close this search box.

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगाने वाले हो जाये सावधान,अब होगी कार्यवाही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR NEWS:- बीकानेर 15 अप्रेल, : राजस्थान में परिवहन विभाग की तमाम चेतावनी के बाद भी लोग अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवा रहे हैं। परिवहन विभाग ने कई बार चेताया है कि समय पूरा होने पर कार्रवाई होगी। हजारों की संख्या में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। स्थिति यह है कि अभी भी अधिकतर वाहनों की नंबर प्लेट पर जाति तो कहीं पर समाज का नाम लिखवाया गया है अथवा पद का अंकित है। वहीं परिवहन विभाग ने कह रखा है कि 30 जून के बाद जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई होगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य

परिवहन विभाग के अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा निर्धारित है। इसमें जिन वाहनों के पंजीयन क्रमांक के अंतिम अंक के आधार पर प्लेट लगवानी है। 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदे वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी वाहन पर यह नंबर प्लेट नहीं लगी मिली तो उसका चालान किया जाएगा। वाहनों में ट्रक, कार, बाइक, ट्रैक्टर, ऑटो को शामिल किया गया है। नंबर प्लेट लगवाने के लिए एसआईएएम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया किया जा सकता है। उल्लेखनीय की अप्रैल 2019 से पहले उपलब्ध नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना आसान था। उन्हें आसानी से हटाया या बदला जा सकता था।
यातायात पुलिस की अनदेखी

यातायात पुलिस की ओर से शहर में प्रतिदिन वाहन चालकों के नियमों के उल्लंघन करने पर चालान बनाए जाते हैं। लेकिन नंबर प्लेट पर लिखी जाति, पद और धर्म आदि पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। इस कारण से शहर में सैंकड़ों वाहनों के नंबर प्लेट पर कुछ न कुछ लिखा हुआ है। ऐसे में वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग

मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की