Search
Close this search box.

गार्ड को बंधक बनाकर बिट कॉइन की 12 मशीने व लैपटॉप लूटने वाले बीकानेर के 2 युवक गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। गार्ड को बंधक बनाकर बिटकॉइन की 12 मशीन व एक लैपटॉप की लूट के मामले में जोधपुर पुलिस ने बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के दो युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनो लुटेरों से करीब 30 लाख रुपए कीमत की बिटकॉइन मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया। पुलिस ने बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा गली नंबर 20 निवासी लोकेश सिंह (32) वर्ष पुत्र शेर सिंह और मुक्ता प्रसाद सेक्टर-1 निवासी हनुमान पुत्र कानाराम को गिरफ्तार किया गया है।
मशीनों के बंद होने पर चला पताजानकारी की अनुसार हेरिटेज कॉलोनी में एक घर किराए पर ले रखा था। जहां पर बिटकॉइन की 12 मशीनें लगाई गई थी। वहां सुरक्षा के लिए एक गार्ड भी लगाया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे कुछ लोग मकान में घुसे वहां मौजूद गार्ड को बंधक बनाकर बिटकॉइन की 12 मशीन व एक लैपटॉप लूटकर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि मशीनों के बंद होने पर उन्हें चोरी का पता चला था। जिसके बाद
पुलिस को सूचना दी गई।
आरोप निजी बैंक में कर्मचारीपुलिस ने बताया कि लूट का सोपी लोकेश निजी बैंक में कर्मचारी था। हनुमान सैनी मिठाई विसिाय के साथ रसगुल्ला की फैक्ट्री भी चलता है। पुलिस ने बताया कि जो बिटकॉइन की मशीन लूटी गई थी। वो बिटकॉइन के डाटा सेव करने में काम आती है। प्रत्येक मशीन की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये है। शरद ने हेरिटेज कॉलोनी में 5-6 माह पहले ही मशीन लगाई थी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीकानेर में तीन लोगों की हत्या,एक गंभीर,दो शव शोभासर रोड़ पर मिले, पढ़ें ख़बर

बीकानेर।बीकानेर में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर तांत्रिकों ने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे दो तांत्रिक समेत तीन की मौत हो गई। दो अन्य

कृषि विभाग के मंत्री किरोड़ी का चला ‘डंडा’ जांच में क्लीन चिट देने वाले 11 अफसरों को किया सस्पेंड

जयपुर ,14 जून। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने महकमें के 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। बीते दिनों मंत्री ने प्रदेश

बैंक के इस नकली ऐप से रहे सावधान मिनटों में खाली कर रहा अकाउंट, लोगों तक ऐसे पहुंचा रहे ठग,पुलिस ने किया अलर्ट

बीकानेर।राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक नकली ऐप को लेकर लोगों को सर्तक किया है। ऐप के जरिए लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार,कोटगेट पुलिस ने मारा छापा

बीकानेर। बीकानेर शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार पुल के पास एक कैफे की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का