DNR News। सलमान खान के घर पर आज सुबह हुई फायरिंग की जिमेदारी लौरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने ली है। अनमोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जिसमें सलमान खान को सख्त भरी हिदायत देते हुए इस गोलीबारी को महज़ ट्रेलर बताया है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है ‘हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और हमें मत परखो। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नही चलेगी।’

गौरतलब है कि बाइक पर सवार नक़ाबधारी दो युवकों ने आज सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने चार राउंड फायरिंग कर दी थी। घटना के समय सलमान और पूरा परिवार घर पर ही था। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल कर इस घटना की पुष्टि की है। घटना सुबह 4.55 बजे की है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

सूत्रों के अनुसार 2-3 राउंड फायरिंग हुई है. मुंबई क्राइम ब्रांच और ATS की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं. सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायरिंग के दौरान एक गोली घर के अंदर मिली है।. बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और और भाग गए. इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सलमान खान सलामत है।
गोलीबारी की इस घटना को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईगैंग से ही जोड़कर देखा जा रहा था। क्योंकि साल 2018 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारन की धमकी दी थी. अदालत में पेशी के दौरान बिश्नोई ने बयान दिया था कि हम सलमान खान को जोधपुर में मार देंगे. जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ भी नहीं किया है.

दूसरी बार जून 2022 में सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था. इसमें लिखा था कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ जो किया गया, वही हाल सलमान का भी किया जाएगा. यही नहीं, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने सरेआम सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. कहा था कि सलमान ने जो राजस्थान में सालों पहले काले हिरण की हत्या की है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी. यह माफी बीकानेर में स्थित एक मंदिर में जाकर मांगनी होगी. लॉरेंस ने कहा था कि अगर सलमान ने ऐसा नहीं किया तो, मैं सलमान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. उसे मारना ही मेरी लाइफ का असली मोटिव है.
