
पेयजल समस्याओं के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी, तत्काल होगा समाधान
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मिलेगा समस्या का समाधान
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु के दौरान आमजन को पेयजल संबंधी किसी भी तरह की समस्या के निवारण हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। यह अधिकारी पेयजल की समस्याओं से संबंधी शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करने के साथ-साथ समर कंटीन्जेंसी कार्यों की मॉनिटरिंग का कार्य भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम नम्बर 0141-2222585 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इसी प्रकार सभी पचास जिलों के लिए अलग-अलग नम्बर जारी किये गए हैं।

