DNR न्यूज, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुम्बई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के आगे रविवार अलसुबह 5 बजे के करीब दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वही घटना के वक्त सलमान खान अपने घर पर ही थे। आपको बता दे कि सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग से मिली धमकी के बाद सरकार ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी थी । फिलहाल सलमान के पास वाई प्लस सुरक्षा है जिसमे सलमान के पास 11 सिक्युरिटी गार्ड हमेशा साथ रहते है। पुलिस और जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों ने मौके पर 4 राउंड फायर किएहैं।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


