
DNR News,Bikaner। कोठारी मेडिकल से पंडित जी पेट्रोल पंप तक लंबा जाम लगा,राहगीर हो रहे परेशान,नही है कोई भी ट्रैफिक वयवस्था,
पंडित धर्मकांटा से सर्वोदय बस्ती की तरफ जाने वाले चौराहे पर ट्रैफिक जाम लगना कोई नई बात नही है,यहाँ रोज जाम से लोग परेशान होते है,जो कभी कभी घंटो तक बना रहता है,यहाँ ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी भी नियमित लगती है,पर सिर्फ कागजों में,धरातल स्तर पर देखे तो ये हफ्ते में एक दो दिन ही दिखते है,बाकी नदारद रहते है,जिस से आम जनता में परेशानी बानी रहती है।पर इसे देखने वाला कोई नही।
देखे वीडियो
