Search
Close this search box.

गिरफ्तार 11 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को मिली जमानत,कोर्ट में कहा SOG ने जबरन पैसों का लेने देंन लिखवाया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में नकल कर पास करने वाले 11 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (SI) और एक कॉन्स्टेबल को शुक्रवार को जयपुर एसओजी कोर्ट ने जमानत दे दी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पहले आरोपियों को जेल भेजने का ऑर्डर दिया था।

सुनवाई के दौरान ट्रेनी एसआई ने आरोप लगाया था कि एसओजी अफसरों ने उनकी पुरानी नोटबुक लाकर जबरन पैसों के लेन-देन के बारे में लिखवाया है। वहीं, जिनके पास पुरानी नोटबुक नहीं थी, उनसे खाली पेपर पर लिखवाया है।

इसके साथ ही एसओजी ने मामले में एक हैंडलर संजय कुमार को भी गिरफ्तार किया है। संजय कुमार को भी शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड किया गया। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया- एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में गुरुवार को चूरू के रहने वाले संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संजय कुमार पेपर लीक के मास्टरमाइंड यूनिक भांबू का हैंडलर है।

एडीजी ने बताया- संजय कुमार का काम पेपर लीक के दौरान अपनी गाड़ी से अभ्यर्थियों को पेपर पहुंचाना और उसके बाद केंद्र पर पहुंचाने का काम था। इस दौरान वह ध्यान रखता था कि कोई अभ्यर्थी पेपर के बारे में किसी और से बातचीत नहीं करे।

आरोपी हैंडलर को रिमांड पर सौंपा

एसओजी सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपी संजय कुमार से पूछताछ में कई हैंडलर और पेपर लीक में वर्किंग को लेकर खुलासे होने की संभावना है। माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में जल्दी अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

एसओजी ने जबरन पैसों का लेन-देन लिखवाया   वकील विपुल शर्मा ने बताया कि कोर्ट में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने एसओजी पर उनकी पुरानी नोटबुक में नकल को लेकर दिए गए पैसों का विवरण लिखवाने का आरोप लगाया। एसओजी की ओर से उनके घर से पुरानी नोटबुक मंगवाई गई। इसमें पेपर के लिए किसको कितना पैसा और कब दिया गया यह जबरन लिखवाया गया है। जिनके पास नोटबुक नहीं मिली। उनसे सादे पेपर पर पैसों के लेन-देन को लेकर लिखवाया गया है।

कोर्ट से मिली ट्रेनी SI और कॉन्स्टेबल को जमानत आरोपियों के वकील वेदांत शर्मा ने बताया- SOG की ओर से 11 ट्रेनी SI और कॉन्स्टेबल को बिना गिरफ्तार किए पूछताछ की गई थी। 24 घंटे बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाने पर कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई

थी। इसे मंजूरी देते हुए कोर्ट की ओर से डिफॉल्ट बेल की मंजूरी दे दी गई।

ये है मामला

बता दें कि एसओजी की टीम 2 अप्रैल को सुबह करीब 9.30 राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) पहुंची थी। यहां तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की थी। इसके बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय लाया गया था। इसमें 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल थे। यहां पूछताछ के बाद 3 अप्रैल को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था। अभिषेक बिश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास हुआ था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया था।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल