Search
Close this search box.

बच्चो को खरीदने बेचने के जुड़े मामले में अलवर के 2 बड़े हॉस्पिटल पर CBI का छापा,भनक लगने पर एक अस्पताल संचालक हुआ फरार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अलवर के आरआर अस्पताल और प्रिबगौम बेबी सेंटर में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रेड के बाद हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि मामला बच्चों को खरीदने-बेचने से जुड़ा है।

सुबह 9 बजे शहर के 60 फीट रोड स्थित आर आर अस्पताल में जयपुर और दिल्ली से सीबीआई की टीम पहुंची। यहां कल्कि टेस्ट ट्यूब बेबी या इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) सेंटर है। सामने आया है कि दिल्ली में कोख के सौदे को लेकर खुलासा हुआ था, उसी के तहत सीबीआई टीम अलवर तक पहुंची। वहीं जैसे ही इस कार्रवाई के बारे में प्रिबगौम बेबी सेंटर के संचालक डॉ. पंकज गुप्ता को पता चला तो वे अस्पताल से जुड़े जरूरी डॉक्युमेंट लेकर फरार हो गए।

इस कार्रवाई के बाद अस्पताल के गेट को लॉक कर लोगों की एंट्री भी बंद कर दी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में बताया जाएगा।

4 घंटे तक अस्पताल में रही टीम

आरआर अस्पताल की संचालिका डॉ. रीना यादव और उनके स्टाफ से भी सीबीआई टीम ने पूछताछ की। अस्पताल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्रवाई चली। इसके बाद टीम प्रिबगौम इंडो बेबी सेंटर पहुंची थी।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के लेन-देन से जुड़ा मामला है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रिबगौम इंडो बेबी सेंटर की डिलीवरी पहले कल्कि आईवीएफ सेंटर में होती थी। अधिकारियों ने बताया कि लेन-देन का कैसा और क्या मामला है इसके बारे में पूरी जांच होने के बाद बताएंगे।

सीबीआई टीम दोनों हॉस्पिटल के बैंक लॉकर भी खंगाल रही है। इस कार्रवाई के दौरान नए मरीजों की हॉस्पिटल में एंट्री बंद कर दी गई।

तीन महीने पहले एक महिला ने लगाया था कोख का सौदा करने का आरोप

दरअसल, तीन महीने पहले झारखंड की एक महिला ने कोतवाली थाने में प्रिबगौम बेबी सेंटर के संचालक डॉ. पंकज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।। महिला ने आरोप लगाया था कि उसे गूगल से पता चला था कि इस सेंटर में कोख किराए पर देने का सौदा होता है। इसी के बाद कॉन्टैक्ट किया तो 3 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। महिला ने आरोप लगाया था- यहां इलाज के बाद भी वह प्रेग्नेंट नहीं हुई और बाद में इलाज के नाम उसके शरीर में से ऐग निकाल दिए गए थे। महिला ने सेंटर संचालक पर ये भी आरोप लगाया था- जब पैसे मांगे तो बोला कि कोई दूसरी लड़की लाओ, जो बच्चे को जन्म दे सके।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा