हर साल की तरह इस बार मंगलवार को बीकानेर के एमएम ग्राउंड से शाम चार बजे धर्मयात्रा निकलेगी। करीब चार घंटे बीकानेर परकोटे से होते हुए ये धर्मयात्रा जूनागढ़ के पास पहुंचेगी, जहां महाआरती का आयोजन होगा। नवसंवत्सर पर ये धर्मयात्रा दोपहर चार बजे एमएम ग्राउंड से रवाना होगी। यहां से अनेक क्षेत्रों में होते रात करीब आठ बजे जूनागढ़ के पास धर्मयात्रा होगी। एमएम ग्राउंड से पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, सर्राफा बाजार तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड, दो पीरों के आगे से जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड के रास्ते सार्दूलसिंह सर्किल और जूनागढ़ पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत होगा। कहीं चाय नाश्ते की व्यवस्था होगी तो कहीं पीने का पानी, छाछ आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जगहह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाता है। वहीं, धर्मयात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी जबर्दस्त रहेगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एडिशनल एसपी से थानों तक की पुलिस को पाबंद किया है। यात्रा के आगे पुलिसकर्मी चलेंगे, वहीं मुख्य स्थानों पर पहले से पुलिस तैनात रहेगी।।
शहर में हो रहे अलग-अलग कार्यक्रम
हिन्दू नववर्ष को लेकर शहर में उत्साह नजर आ रहा है। जगह-जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शहर के अंदरूनी हिस्से आचार्य चौक में राष्ट्र सेविका संघ की महिलाओं व युवतियों ने लोगों को तिलक कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का भी संदेश दिया गया। साथ ही आरएसएस की सभी शाखाओं ने पंथ संचलन निकाला।
