
DNR News Bikaner। करणीसिंह स्टेडियम मे बच्चो को कबडडी की प्रैक्टिस करवा रहे कोच के साथ मारपीट कर सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है।

सदर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशपाल जाट पुत्र ओमप्रकाश भुवाल निवासी वार्ड न. 10 सुरनाणा, लुणकरणसर की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया है कि 7 अप्रैल को सुबह क़रीब दस बजे वह करणीसिंह स्टेडियम में बच्चों को प्रैक्टिस करवा रहा था। इस दौरान उन्होंने देखा कि वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्हे रोका की यहा शराब का सेवन मत करो यहा कांच की बोतल मत फोडो तब तैश में आए 20-25 लोगों ने उस पर लोहे की राड से हमला कर दिया वा गले मे पहनी हुई सोने की चैन छिन ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
