DNR News Bikaner,
बाइक चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। मोटरसाइकिल चोरी की वारदाते लगातार सामने आ रही है। दो ताजे मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : रानीसर बास निवासी परिवादी जुगल किशोर भाटी ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि ३१ मार्च को तोलियासर भैरूंजी मंदिर पास मोटरसाइकिल खड़ी करके दुकान पर गया, लेकिन वापस आया तो मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : जयनारयण व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी ललित कुमार खत्री ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि २८ मार्च को जूनागढ़ के सामने सुबह ११ बजे मोटरसाइकिल खड़ी की लेकिन शाम चार बजे आया तो अज्ञात चोरों ने उस पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
