DNR News, बीकानेर। बीकानेर के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा सहित 6 नामी बदमाशों को ‘सरकार’ ने नकली पासपोर्ट से विदेश भेज दिया। बीकानेर पुलिस की रिमांड पर चल रहा उत्तराखंड निवासी राहुल सरकार नकली पासपोर्ट बनाने की एवज में ₹2 लाख लेता था ।
पैसा मिलने के करीब 25 दिन में नकली पासपोर्ट तैयार कर पार्टी के हाथ में थमा देता था। राहुल सरकार से कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे है।

इन बदमाशों को भेजा विदेश
रिमांड के दौरान राहुल सरकार ने कबूल किया है वह दिल्ली के संगम विहार से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बड़ा रैकेट चला रहा था। अब तक रोहित गोदारा, लॉरेंस के भांजे सचिन थापण, सुनील यादव, अंकित जाखड़, सचिन सहित 6 से ज्यादा बदमाशों के पासपोर्ट बनवा चुका है। बदमाशों के नाम से फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार पासपोर्ट एप्लिकेशन को ट्रैक कर गैंग का साथी उसे रिसीव करता था। पेमेंट का भुगतान होते ही जाली पासपोर्ट थमा दिया जाता था।

नेपाल भागने की फिराक में था
फर्जी पासपोर्ट गिरोह चला रहे राहुल सरकार को पुलिस की कार्रवाई की भनक पड़ गई थी और वह नेपाल भागने की तैयारी में था। AGTF की ओर से शातिर बदमाश पर निगरानी रखी गई। दिल्ली और उत्तराखंड राज्यों में दबिश दी गई। एजीटीएफ टीम ने बदमाश की लोकेशन का पता लगाया। उत्तराखंड में छिपे होने का पता चलने पर दबिश दी। पीएचक्यू एजीटीएफ और बीकानेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर से राहुल सरकार को धर-दबोचा।
