बीकानेर। जलालसर के युवक को लड़की दिखाने के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट करने एवं अश्लील वीडियो बनाने के आरोपियों को जामसर पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि आरोपी हनुमानगढ़ के मसीतावाली हेड निवासी नरेन्द्र कौर (45) पत्नी लखासिंह जाट, अनूपगढ़ के वार्ड नंबर छह निवासी परमजीत सिंह (45) पुत्र दलजीत सिंह, फिरोजपुर के झंडूवाला गुरुसहाय निवासी भूपेन्द्र सिंह (26) पुत्र सुखमुंदिर सिंह बावरी, फिरोजपुर के गमेवाला निवासी बलदेव सिंह (60) पुत्र नंदसिंह, अबोहर के कुंडल गांव निवासी चुन्नीलाल को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस यों से उनके गिरोह के कौन-कौन लोग शामिल है और अबांतिक कितनों को अपने जाल में फंसा चुके हैं, इस बारे मैं पड़तील कर रही है।
आरोपियों को दबोचने में लूणकरनसर सीओ नरेन्द्र पूनिया एवं जामसर एसएचओ रवि कुमार की विशेष भूमिका रही। लूणकरनसर सीओ पूनिया ने पंजाब के पुलिस अधिकारियों एवं अपने मुखबिरों से लगातार संपर्क बनाए रखा। एएसपी ग्रामीण डॉ. शिवरान ने बताया कि जांच-पड़ताल में पता चला है कि आरोपियों ने बठिंडा में फूसाराम का अपहरण कर बंधक बना लिया। एक आरोपी बलदेव सिंह ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर परिजनों को धमकाया। परिजनों से कहा कि बलात्कार का आरोप लगा है। इस मामले में आकर राजीनामा कर लो, अन्यथा मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई करेंगे। पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास मामला चला गया, तो फिर कुछ नहीं हो पाएगा। इससे परिजन गए और आरोपियों को रुपए देने के लिए चार लाख रुपृष्ठों की व्यवस्था की।
