बीकानेर। मादक पदार्थ तस्करों के साथ सांठ-गांठ के आरोपी निलंबित एसआई रमेश कुमार को पांचू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एसआई को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि ओसियां के भाखरी निवासी रमेश कुमार पुत्र चेनाराम बिश्नोई को मादक पदार्थ तस्करों से सांठगांठ मामले में गिरफ्तार किया गया है। निलंबित पुलिस उप निरीक्षक रमेश वर्ष 2021 बैच का है, जिसका अभी तक फिक्सेशन भी नहीं हुआ है। प्रोबेशन पीरियड के दौरान ही उप निरीक्षक रमेश को विभागीय कार्रवाई में सजा मिल चुकी है। इसलिए परिवीक्षा काल भी बढ़ाया जा चुका है। रमेश को अब तक दो बार निलंबित किया जा चुका है। वर्तमान में वह बीकानेर पुलिस लाइन में पदस्थापित था। पुलिस सूत्रों की मानें, तो एसआई रमेश का मादक पदार्थ तस्करों से संपर्क रहा।
मादक पदार्थ लाने के दौरान वह लगातार तस्करों से संपर्क में था। इतना ही नहीं, आरोपियों से वाट्सअप के माध्यम से बातचीत भी कर रहा था। तश्करो से वाट्सअप चैटिंग भी की। जानकारी के मुताबिक, एसआई ने पुलिस का शिकंजा कसने पर चैट हटा दी। अब पुलिस तश्करो और एसआई के बीच क्या चैटिंग हुई,इसकापता लगाने के लिए पुलिस एफएसएल का सहारा लेगी।
