Search
Close this search box.

तस्करों के हिमायती उपनिरीक्षक गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीबीएन, बीकानेर। अफ़ीम की तस्करी के मामले में दो तस्करों का बचाव करने के आरोपी उप निरीक्षक रमेश कुमार विश्नोई पर लगे आरोप जांच में साबित पाए जाने पर उप निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचू थाने के उप निरीक्षक को एसपी ने पिछले दिनों निलंबित कर दिया था।जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर नगर भाखरी पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर निवासी उप निरीक्षक रमेश कुमार विश्नोई हाल उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर में तैनात था। जिसे पांचू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच नोखा सीओ आरपीएस हिमांशु शर्मा कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर नगर भाखरी पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर निवासी उप निरीक्षक रमेश कुमार विश्नोई हाल उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर में तैनात था। जिसे पांचू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच नोखा सीओ आरपीएस हिमांशु शर्मा कर रहे थे।

ये हैं पूरा मामला

गौरतलब है की पिछले दिनों पांचू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जोधपुर के दो तस्करों को अफीम सहित अरेस्ट किया था। पकड़े गए दोनों तस्कर उप निरीक्षक रमेश कुमार विश्नोई के रिश्तेदार निकले। आरोप था की उप निरीक्षक रमेश ने दोनों तस्करों को बचाने का प्रयास किया। उक्त मामले में एसपी गौतम को शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए उप निरीक्षक रमेश विश्नोई को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया था। जांच के दौरान आरोप सत्य साबित पाए जाने पर पुलिस ने कल शाम को उप निरीक्षक रमेश विश्नोई को अरेस्ट कर लिया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल