Search
Close this search box.

सीताराम कस्वां को ठिकाने लगाने चार दिनों तक बीकानेर की सड़कों पर घूमत रहे गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटर, पुलिस की रिमांड में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR News, बीकानेर। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटर पिछले महीने चार दिनों तक बीकानेर में डेरा डाले रहे और अपने टारगेट सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने के लिये हथियारों से लैस होकर सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड़ पर घूमते रहे। गनीमत रही कि सीताराम को दोनों शूटरों की भनक लग चुकी थी, इसलिये वह अंडरग्राउण्ड हो गया। बताया जाता है कि दोनों ही शूटर भिवानी हरियाणा के कुख्यात अपराधी है। जिन्हे एमपी कॉलोनी थाना पुलिस अभी तीन दिन पहले ही पंजाब की पटियाला जेल से प्रॉडेटशन वारंट गिरतार कर लाई है।

इनमें भिवानी निवासी अजयपाल सिंह जाट पुत्र महेन्द्र सिंह और अंकित जाट पुत्र कृष्ण कुमार शामिल है। फिलहाल रिमांड पर चल रहे दोनों शूटरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। बताया जाता है कि बीकानेर पहुंचने इन दोनों ठहराने और खाने पीने का बंदोबश्त नया शहर थाना इलाके के पर्ची सट्टोरिये सुनिल आचार्य और उसके। स्वाथऽविष्णु साध ने किया था। दोनों को बजरंग धोरा के

पास एक प्राइवेट कॉलोनी के मकान में रखा और सीताराम कंस्वा की रैकी करने के लिये दोनों एक मोटर साइकिल भी मुहैया कराई। बताया जाता है कि टारगेट सीताराम को निशाने पर लेने के लिये हथियारों से लैसे दोनों जने सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड़ पर राउंड लेते थे। दोनों को सुनिल आचार्य और विष्णु साध लगातार गाइड भी कर रहे थे। पता चला है कि सीताराम कंस्वा भी पर्ची सट्टे का धंधा करता है, जिसके ठिकाने पूगल फांटा और सर्वोदय बस्ती सर्किल पर चलते है।

जो अपने ठिकानों पर रिकवरी के लिये अमूमन आता जाता रहता है। लेकिन शूटरों की भनक लगने के बाद उसने ठिकानों पर रिकवरी की जिम्मेदारी किसी और को संभाल दी और खुद अंडरग्राउण्ड हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों ही शूटरों के संपर्क में रहे बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। इनमें सलमान भुट्टा और मुकेश बिश्रोई शामिल है। दरअसल, सलमान और मुकेश विश्रोई के खिलाफ एक अपराधिक मामले वाही देने के कारण सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया और इसके लिये रोहित गोदारा के दो शटरों को सपारी देकर बीकानेर बलाया गया था।

बताया जाता है कि पीडित सीताराम कंस्वा को खुद रोहित गोदारा ने इंटनेशनल वीडिया कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान भुट्टा, मुकेश विश्रोई, सुनिल आचार्य और विष्णु साध के लिंक भी गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ जुड़े हुए है।

एसओजी लगतार ले रही अपडेट

बीकानेर में गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटरों की दस्तक से जुड़े इस मामले को लेकर एसओजी की टीम भी लगातार अपडेट ले रही है। हालांकि एमपी कॉलोनी थाना पुलिस ने दोनों शूटरों से रिमांड कर दौरान काफी चौंकाने वाली जानकारी जुटाई है, लेकिनल किसी तरह का खुलासा करने से बच रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता लगा है कि दोनों शूटरों के संपर्क में सिर्फ सलमान भुट्टा, मुकेश विश्रोई, सुनिल आचार्य,और विष्ण साध ही नहीं बल्कि बीकानेर के कई अपराधी थे। जिनके बारे में पुख्ता तौर पर साक्ष्य सबूत जुटाए जा रहे है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर के शूटरों से जुड़े इस मामले को लेकर पुलिस ही जल्द ही बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग

मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की