DNR News, बीकानेर। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटर पिछले महीने चार दिनों तक बीकानेर में डेरा डाले रहे और अपने टारगेट सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने के लिये हथियारों से लैस होकर सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड़ पर घूमते रहे। गनीमत रही कि सीताराम को दोनों शूटरों की भनक लग चुकी थी, इसलिये वह अंडरग्राउण्ड हो गया। बताया जाता है कि दोनों ही शूटर भिवानी हरियाणा के कुख्यात अपराधी है। जिन्हे एमपी कॉलोनी थाना पुलिस अभी तीन दिन पहले ही पंजाब की पटियाला जेल से प्रॉडेटशन वारंट गिरतार कर लाई है।
इनमें भिवानी निवासी अजयपाल सिंह जाट पुत्र महेन्द्र सिंह और अंकित जाट पुत्र कृष्ण कुमार शामिल है। फिलहाल रिमांड पर चल रहे दोनों शूटरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। बताया जाता है कि बीकानेर पहुंचने इन दोनों ठहराने और खाने पीने का बंदोबश्त नया शहर थाना इलाके के पर्ची सट्टोरिये सुनिल आचार्य और उसके। स्वाथऽविष्णु साध ने किया था। दोनों को बजरंग धोरा के
पास एक प्राइवेट कॉलोनी के मकान में रखा और सीताराम कंस्वा की रैकी करने के लिये दोनों एक मोटर साइकिल भी मुहैया कराई। बताया जाता है कि टारगेट सीताराम को निशाने पर लेने के लिये हथियारों से लैसे दोनों जने सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड़ पर राउंड लेते थे। दोनों को सुनिल आचार्य और विष्णु साध लगातार गाइड भी कर रहे थे। पता चला है कि सीताराम कंस्वा भी पर्ची सट्टे का धंधा करता है, जिसके ठिकाने पूगल फांटा और सर्वोदय बस्ती सर्किल पर चलते है।
जो अपने ठिकानों पर रिकवरी के लिये अमूमन आता जाता रहता है। लेकिन शूटरों की भनक लगने के बाद उसने ठिकानों पर रिकवरी की जिम्मेदारी किसी और को संभाल दी और खुद अंडरग्राउण्ड हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों ही शूटरों के संपर्क में रहे बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। इनमें सलमान भुट्टा और मुकेश बिश्रोई शामिल है। दरअसल, सलमान और मुकेश विश्रोई के खिलाफ एक अपराधिक मामले वाही देने के कारण सीताराम कंस्वा को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया और इसके लिये रोहित गोदारा के दो शटरों को सपारी देकर बीकानेर बलाया गया था।
बताया जाता है कि पीडित सीताराम कंस्वा को खुद रोहित गोदारा ने इंटनेशनल वीडिया कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान भुट्टा, मुकेश विश्रोई, सुनिल आचार्य और विष्णु साध के लिंक भी गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ जुड़े हुए है।
एसओजी लगतार ले रही अपडेट
बीकानेर में गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटरों की दस्तक से जुड़े इस मामले को लेकर एसओजी की टीम भी लगातार अपडेट ले रही है। हालांकि एमपी कॉलोनी थाना पुलिस ने दोनों शूटरों से रिमांड कर दौरान काफी चौंकाने वाली जानकारी जुटाई है, लेकिनल किसी तरह का खुलासा करने से बच रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता लगा है कि दोनों शूटरों के संपर्क में सिर्फ सलमान भुट्टा, मुकेश विश्रोई, सुनिल आचार्य,और विष्ण साध ही नहीं बल्कि बीकानेर के कई अपराधी थे। जिनके बारे में पुख्ता तौर पर साक्ष्य सबूत जुटाए जा रहे है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर के शूटरों से जुड़े इस मामले को लेकर पुलिस ही जल्द ही बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।
