दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 20 रूपये के नकली सिक्कों के निर्माण और आपूर्ति में लिप्त अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने आरोपित शाहदरा निवासी आकाश व इंदौर निवासी सर्वेश यादव को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर मंडोली इलाके में स्थापित फैक्ट्री भी पकड़ी गई। एक लाख सत्तर हजार रूपये अंकित मूल्य के 20 रूपये के नकली सिक्के बरामद हुए।
