DNR News Bikaner:सदर थाना इलाके में मकान में चोरों ने सेंधमारी करते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में परिवादी कीर्ति स्तम्भ के समीप रहने वाले डॉ.लक्ष्य सिंह पडि़हार ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि २४ मार्च को उनके पिता मोहनसिंह के घर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोर दो तोले सोने का एक मंगल सूत्र, सोनी की जोड़ी कान की बालिया, सोने की दो अंगुठिया, सोने की दो चुडियां, एक चांदी का सिक्का चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
