झालावाड़ में मामूली विवाद में डंपर चढ़ा कर 5 जनो की कुचल कर हत्या का सनसनीखेज मामला
झालावाड़
झालावाड जिले के पगारिया पुलिस थाना क्षेत्र के विनायक गाव मे डंपर चालक ने जानबूझकर कर तेज गति से डंपर चलाकर पीछे से दो बाइक सवारो को कुचला बाद असन्तुलित डंपर 3 अन्य को कुचला, घटना में कुल पांच लोगो की हुई मौत
किराना दुकान पर हुए विवाद ने लिया बडा रूप
मौके पर पहूची डग पगारिया एव मिश्रोली पुलिस थाने की पुलिस
पुलिस ने परीजनो की रिपोर्ट पर धारा 302 आईपीसी मे दर्ज किया मामला
मामूली विवाद की रिपोर्ट थाने मे लिखाने जाने पर गुस्साए रणजीत सिंह एव डूगर सिंह द्वारा डपर चलाकर दो बाइक पर सवार एव पीछे बैठे हुए धीरप सिंह , गोपाल सिंह गोवर्धन सिंह बालू सिंह सहित पाच लोगो को कुचलकर मौत के घाट उतरने का आरोप
पुलिस मौके पर
