उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में 6 घंटे के भीतर दो मर्डर*
होली पर्व पर आपसी रंजिश के चलते रंग में पड़ रहा भंग,
दो युवकों को उतारा मौत के घाट,
पहला रात्रि में मसारो की ओबरी में ढूंढ के कार्यक्रम के तहत उपजा विवाद,
विवाद में अनिल नाम के युवक को उतारा मौत के घाट,
जबकि एक अन्य की हालत बनी है नाजुक,
एमबी अस्पताल में उपचार जारी,
दूसरी वारदात हुई थाना क्षेत्र के भरदा में,
शराब के नशे में निकाली पुरानी रंजिश,
सुरेश नाम के युवक को कुछ युवकों द्वारा उतारा गया मौत के घाट,
सीआई घनश्याम सिंह और उनकी टीम रात भर देती रही दबिश
