Search
Close this search box.

Video Viral : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की सभा में लोगों ने काम का हिसाब मांगा,मेयर ससुर गुमानसिंग राजपुत बोले-मत देना वोट,देखे वीडियो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

शालीन भाषा का उपयोग और सौम्य चेहरे की पहचान वाले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की बीकानेर के एक गांव में सभा तब उखड़ गई जब लोगों ने काम का हिसाब मांग लिया।

जिन कामों का वादा किया था वे भी नहीं करने का आरोप लगा दिया। मंत्री मेघवाल सभा समाप्त कर निकलने लगे तो मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता लोगों से उलझ गए। यहां तक कह दिया, आपके वोट नहीं चाहिए।

एक नहीं दो नेताओं ने गांववालों को यह बात कही। एक बार भी नहीं दो से तीन बार मंच से उतरते हुए लौटकर भी लोगों को साफ कहा-आप वोट मत देना। नहीं चाहिए आपके वोट। मंत्री मेघवाल इस दौरान सीढ़ियां उतरकर अपनीगाड़ी की ओर बढ़ गए। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धीरदेसर गांव का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस गांव के लोगों ने मंत्री का भाषण समाप्त होने और कार्यक्रम से रवाना होते वक्त पहले सड़क सहित दूसरे कामों के लिए जो वादे किये थे वो पूरा करने की बात कही। मंत्री मेघवाल ने इसे सुना नहीं या बगैर जवाब दिये निकल गए। ऐसे में मंच पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामान्यतया हर वक्त मेघवाल के साथ रहने वाले गुमानसिंह राजपुरोहित और विनोद गिरी गुसाईं ने एकबारगी कुछ समझाने की कोशिश।

भीड़ में से कोई शख्स बोला…

वोट लेने आ गए, काम नहीं किये !

ऐसे में एक बार गुसाईं उनसे उलझते नजर आये।

मंच से उतरने जा रहे गुमानसिंह बोले,

मत देना वोट !

भीड़ में से सवाल हुआ – क्या बोला ?

ऐसे में वापस मुड़कर आए और तेज आवाज में बोले,

नही चाहिये आपके वोट !!!

सुनने वाले को भरोसा नहीं हुआ और पूछा-हें ?

इस पर फिर गुमानसिंह बोले,

आपके वोट नहीं चाहिये !

भीड़ में मौजूद लोगों का कहना था, 2017 से सड़क सहित कई कामों का वादा कर रहे हैं। एक भी पूरा नहीं हुआ। वोट नहीं चाहिये ? जैसा वाक्य मंच से बोले जाने के बाद गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ा है। यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

भाजपा चुप ?

पूरे मसले पर मंत्री मेघवाल से लेकर भाजपा नेता तक चुप्पी साधे हैं। श्रीडूंगरगढ़ के कुछ नेता अब डेमेज कंट्रोल करने में लगे हैं। बीकानेर भाजपा के प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत पहले तो ऐसा कोई वीडियो होने से ही अनजान बने। फिर वीडियो देखकर बोले, आजकल डबिंग और छेड़छाड़ होती है। यह वीडियो भी ऐसा ही लग रहा है।

मेयर के ससुर हैं गुमानसिंह राजपुरोहित :

वीडियो में दिख रहे शख्स बीकानेर मेयर शुशीला कंवर के ससुर गुमानसिंह राजपुरोहित भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। ये आमतौर पर मंत्री मेघवाल के साथ कार्यक्रमों में रहते हैं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल