राजस्थान पुलिस खेल चयन बोर्ड की ओर से अलग-अलग जनपदों में वैकेंसी निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस 27 मार्च से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अप्रैल 2024 है. आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा
नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान पुलिस ने खेल कोटा के तहत कांस्टेबल के पद पर 56 रिक्ति पदों पर भर्ती की जाएगी. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं क्लास पास होना चाहिए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले रिजर्व्ह कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
किस तरह करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए जरूरी डिटेल्स डेज करें.
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एसएसओ आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
स्टेप 9: अंत में अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल
