बीकानेर,आज 21 गणेश जी मंदिर परिसर में धूम धाम से फाग उत्सव मनाया गया,जिसमे कई कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई,व भक्तजनों ने इसका खूब आनद लिया,मंदिर के पुजारी मुन्ना महाराज ने बताया कि फाग उत्सव का कार्यक्रम पिछले 3 साल से लगातार मनाया जा रहा है,ओर लगातार भक्तो का इसमें उत्साह देखने को मिल रहा है,सभी भक्तों को रंग लगा कर होली खिलाई जाती है तथा खीर का प्रसाद भी दिया जाता है।
देखे वीडियो।
